Tuesday, October 7, 2014

27 september ...अजी कोई हवा नहीं ....ये तो ब्लोअर की हवा है

अजी कोई हवा नहीं है .......अरे ये तो ब्लोअर की हवा है 

अरे कोई सुनामी नहीं ....ये तो सु सु नामी है .....

सिर्फ मार्केटिंग है ...... event management है .........

ये सपना सपना ही रह जाएगा .......कभी पूरा नहीं होगा ........

जानता है की असली लालकिले पे चढ़ने को नहीं मिलेगा कभी भी ....इसलिए नकली लालकिले से बोलता है ..........

अजी भाड़े की भीड़ है ........ मार्केटिंग बहुत अच्छी करता है बस .......

अरे छोटा मोटा रीजनल लीडर है ....जानता कौन है गुजरात के बाहर ......राहुल बाबा तो नेशनल लीडर हैं .......

राष्ट्रीय राजनीति का कोई अनुभव ही नहीं इसको ....... भारत बहुत जटिल देश है ....इसको सम्हाल ही नहीं पायेगा .......

अरे अंग्रेजी तो जानता ही नहीं .......

मुसलमान कभी नहीं बनने देंगे ...... मुसलामानों को नाराज़ कर के कोई चुनाव जीत ही नहीं सकता ........

160 से ऊपर आयेंगी नहीं ........राज नथवा ही नहीं बनने देगा ........ समर्थन कौन देगा ......10 सीट भी कम रह गयी तो नहीं जुटा पायेगा ........

गोधरा ....सोहराबुद्दीन ......इशरत ....... जुहापुरा ....... गोल टोपी ...... नरसंहार ......आदमखोर ........ पिरान्हा ....... अहसान जाफरी ....... ज़किया जाफरी .....सीतलवाड़ ........ बुर्का दत्त ......राजदीप ...... सागरिका .......

खुजलीवाल मोदी का रथ रोक लेगा ..........

नकली है ये central park भी ......fotoshop है ये भीड़ .......

नहीईईईईईईई........

नहीईईईईईईईईई .....................

कह दो की ये सब झूठ है ......... मेरा दिल कहता है की ऐसा हो नहीं सकता ...........

झूठ है ये ..........

No comments:

Post a Comment