Thursday, September 25, 2014



25 september 2014 
मेरी एक रिश्तेदार हैं , यहाँ पंजाब में ...... बेहद खूबसूरत महिला हैं ....... एक बात तो माननी पड़ेगी ....... ईश्वर ने पंजाबी महिलाओं को और कुछ दिया हो या न दिया हो ........ रंग रूप तो दिया ही है ........ तो जब मेरी वो रिश्तेदार निकलती हैं तो मैं हमेशा उनसे कहता हूँ ...... काला टीका लगा लिया कीजिये ........ किसी कमबख्त की नज़र न लग जाए .......... हो सके तो चोटी में मिर्ची नीबू लटका लिया कीजिये ......... और सुनिए ......मुह बंद ही रखा कीजिये ........ मुह बंद हो तो आप बेहद खूबसूरत लगती हैं ......... मुह खोलने में एक और रिस्क भी है .......... पोल खुल जाती है ....... पता चल जाता है की अनपढ़ है ........ एकदम जाहिल ........
prem भैया .....prem prakash जी राजघाट वाले .....उनकी एक साल भर पुरानी पोस्ट आज फिर प्रकट हुई है ..........लिखते हैं की लडकियां मुह ढक के चलने लगी हैं ......... पर्दा ...... कुछ मोहतरम इसी बहाने हिजाब , नकाब और बुर्के को ही जायज़ ठहराए दे रहे हैं .......... मैंने prem भैया से कहा की चिंता न कीजिये हुज़ूर ......... वो अमिताभ बच्चन की film का गाना है न .....धूप में निकला न करो रूप की रानी .......गोरा रंग काला न पड़ जाए ....... सो ये सिर्फ गोरा होने की कवायद है ........ फेयर लभली यूँ ही नहीं बिकती देस भर में .......
बाकी इन हिजाब नकाब पहन के स्कूटी चलाती खबातीन से यही प्रार्थना ही कि हे देबी जी ......... , बढ़िया है ........ आप गोरी चिट्टी रहे ......... पर जितना ध्यान गोरा दिखने पे है और जितनी कवायद इसके लिए करती हो उसकी 1 % भी अपने दिमाग पे खर्चती तो यूँ मुह बंद रखने की सलाह न मिलती .......... दिनरात जो ये सास बहू जोधा अकबर देखती हो ......... महिलाओं को अपना बौद्धिक स्तर ऊपर उठाने का भी प्रयास करना चाहिए .......... सचमुच कई बार लगता है की वाकई ये shefali vaidya , sumedha sarvdaman , rati parkar , arundhati rajpal , ruchi sharma trivedi और sarika chaudhari ....ये वाकई फर्जी ID तो नहीं ........ पढ़ के लगता नहीं की खबातीन हैं ...... शर्त लगा लो ......इनमे से एक भी जोधा अकबर नहीं देखती होगी और हिजाब पहन के स्कूटी नहीं चलाती होगी .......
यूँ मैंने आजतक रानी झांसी का , या झलकारी बाई का कोई चित्र नहीं देखा जिसमे हिजाब पहन घोड़े पे बैठी हो ........

No comments:

Post a Comment