Thursday, September 25, 2014


25 september २०१४  at 11:29am · 
चुनावों के दौरान चुनाव आयोग धन बल के दुरुपयोग को रोकने के लिए निगरानी करता है . पुलिस गाड़ियां रोक रोक के तलाशी लेती है . advisory जारी होती है की 50,000 से अधिक cash ले कर न चलें ....... किसी के पास ज्यादा पकड़ा जाए तो पुलिस जप्त कर लेती है पैसा ....... पकड़ा गया काला धन ..... गया आपका पैसा ? जी नहीं, ऐसा नहीं है ........ उसकी पूरी कानूनी प्रक्रिया है ....... आप ये सिद्ध करेंगे की काला धन नहीं है ......मेरा जायज़ पैसा है .......हक हलाल की कमाई है ....... फलाने फलाने काम से ले के जा रहा था .......... आपको सबूत देने होंगे ..........दूसरी तरफ सरकार को ये सिद्ध करना होगा की नहीं हुज़ूर काला धन है ......... सबूत देने होंगे ....... तब पूरी कानूनी प्रक्रिया के बाद एक अदालत ये फैसला करेगी की आपका धन काला था या सफ़ेद ........ पर रुकिए हुज़ूर ...इतना खुश न हूजिये ....... ये तो निचली अदालत का फैसला है हुज़ूर ......अभी तो हाई court सुप्रीम कोर्ट न जाने क्या क्या बाकी है ........ दोनों में से कोई पार्टी ऊपरी अदालत में जा सकती है ...... सालों लग जायेंगे ........ तब कहीं जा के निर्णय होगा .....धन काला था या सफ़ेद .......
अपने यहाँ भाई लोग परेशान हैं ......100 दिन बीत गए .....मोदी काला धन ले के आये नहीं अब तक ........ जैसे अपने यहाँ सड़क किनारे सब्जी मंडी लगती है ना ......गए और ले आये आलू प्याज धनिया पुदीना ....... वैसे ही switzerland में भी लगती है ........ वहाँ बैंक ठेले पे ले के चलते हैं ......काला धन ....... मोदी गए और झोला भर के ले आये ....... लो भैया बनाओ खाओ ........
4 साल से सुप्रीम कोर्ट कह रहा था की SIT बनाओ काले धन पे ....... मनमोहन सिंह ने नहीं बनायी ......मोदी ने आते ही बना दी ........ जनाब काला धन SBI में नहीं रखा है या बैंक of बड़ोदा में ..........कि मोदी घुड़क के पूछ लेंगे .....बता बे किसका है और कितना है ......... वो वहाँ swiss बैंक में रखा है .....और swiss बैंक और swiss सरकार कोई आपकी लौंडी पुतरिया नहीं है भैया , की आपने कहा नाचो छमिया .....और वो नाचने लगी ........
आप यूँ कीजिये ...... मैं आपको अपना खाता नंबर बताता हूँ ......जाइए मेरे बैंक से पूछ के आइये की कितना बैलेंस है मेरे खाते में ? बता देगा आपको बैंक ? पूछेगा ....तू कौन बे ? चल भाग ........ कोई बैंक नहीं बतायेगा अपने खातेदार के बारे में ........ फिर उसकी एक लम्बी कानूनी प्रक्रिया होगी ......उसके तहत आप पूछेंगे ........ फिर बैंक अपने खातेदार से कहेगा .....भैया ..... फलाने आये थे ....कहते थे की तुम ब्लैक मनी रखे हो हमारे बैंक में ....... वो भी कुछ जवाब देगा ....... वहाँ भी अल्लाह के फज़ल से कोर्ट कचहरी है ........ court चला जाएगा ....... फिर आप सिद्ध कीजिये की ये ब्लैक मनी है और वो कहे की सफ़ेद है ........ फिर वहां की court जो फैसला दे तो बैंक उस हिसाब से आपको दे वो ब्लैक मनी ..........
पर नहीं ...... यहाँ हिन्दुस्तान में लोग चाहते हैं की 100 दिन में मोदी बोरा में भर के सारा रुपया ...........पीठ पे लाद के ले आयें .........
कानूनी प्रक्रिया है भैया ......किसी आपिये का लौंडा नहीं ....... जो ब्याह के चौथे दिन ही आ जाए बाहर ....... पापा .....मैं आ गया ..........

No comments:

Post a Comment