Thursday, September 25, 2014


जब लालू जी रेल मंत्री हुआ करते थे तो उन्होंने गरीबों के नाम पे एक महा fraud करते हुए एक रेल चलाई जिसका नाम रखा गरीब रथ ....... जब वो रेल चली तो अखबारों में पूरे पूरे पेज के विज्ञापन छपा करते थे और यूँ कहा जाता था की लालू से बड़ा गरीबों का मसीहा तो आज तक सृष्टि में कोई हुआ ही नहीं . गरीबों के लिये AC गाड़ी चलवा दी . वो दीगर बात है की उस गाडी से आजतक कोई गरीब आदमी छू के नहीं गुजरा .अंततः वो एक सस्ती VVIP गाडी ही साबित हुई .
खैर किस्सा ये है की अमृतसर से सहरसा गरीब रथ चली .रूट था अमृतसर , अम्बाला , मुरादाबाद , लखनऊ , गोरखपुर , सहरसा .गाड़ी तो चल पडी पर यात्री नदारद . अमृतसर सहरसा के बीच कहाँ से लाओगे 1200 यात्री ? गाडी पिट गयी . खाली दौडती रही साल भर . रेलवे ने फिर किसी तरह इज्ज़त बचाई . उसे via दिल्ली किया . अमृतसर दिल्ली के बीच कुछ यात्री मिले . फिर दिल्ली लखनऊ के बीच कुछ मिल गए . और इस तरह टुकड़ों में भर के गाडी चलती है . अमृतसर सहरसा के डायरेक्ट यात्री शायद 2-4 ही होते होंगे पूरी गाडी में . इसी तरह एक बार एक जनशताब्दी चली थी लखनऊ वाराणसी के बीच via प्रतापगढ़ . वो भी पिट गयी . और सुन लो . दिल्ली से अमृतसर / चंडीगढ़ / लुधियाना के बीच 6 शताब्दी चलती है रोजाना . य्य्य्ये लबालब भर के . 2-4 और चला दो . वो भी भर जायेंगी . मुंबई अहमदाबाद के बीच जो रेलगाड़िया हैं उनके अतिरिक्त सुना है की 400 volvo बस चलती है , super deluxe स्लीपर coaches ......किसी में जगह नहीं मिलती ........
कुछ Viharee ( UP + Bihar = Vihaar) मित्र आजकल बहुत नाराज़ चल रहे हैं . इतने नाराज़ की सरफरोशी की तमन्ना अब उनके दिल में है ........ कहते हैं की लोक सभा की 100 सीट हमने दी और bullet ट्रेन मुंबई अहमदाबाद को ?????
किसी शायर ने लिखा है ......... शौके दीदार अगर है तो नज़र पैदा कर. उसी तर्ज पे हमने लिख दिया है ........ bullet train चाहिए तो औकात पैदा कर ....... ऐ विहारियों , ऐसी क्या बात है यार ....... bullet ट्रेन का क्या है ? एक नहीं 20 दौड़ेंगी .......... औकात तो पैदा करो ........ उस लायक तो बनो ..... अभी किसलिए चलवा दें ? धान की रोपनी करने जाओगे ? पंजाब ? bullet ट्रेन में बैठ के ? अभी के जो हालात हैं उसमे तो नयी जनसेवा और जन नायक चल सकती हैं दो चार ............ कुछ ऐसा करो की bullet ट्रेन दौड़ने लगे .........

No comments:

Post a Comment