Thursday, September 25, 2014


रंडीटीवी कल मोदी सरकार में सब्जियों के भावों की तुलना कर रहा था .........
कहता है may में टमाटर 28 रु किलो थे और september में 80 रु हो गए लिहाजा दाम 300 % बढ़ गए .
माँ कसम , मैं अगर रंडीटीवी का मालिक होता तो उस एंकर को नौकरी से निकाल देता . अबे तुलना ही करनी है तो may के दामों से क्यों कर रहा है .......... april के दामों से कर ..........april में टमाटर मंडी में 3 रु किलो और फुटकर 10 रु में डेढ़ किलो बिक रहा था . यानि 7 रु किलो ...........
तब 7 अब 80 .........अबे बढानी है तो महंगाई 1100 % बढ़ा ...........300 % में मज़ा नहीं आता .


आम मार्किट से नदारद ......... लोग मोदी राज में आम खाने को तरसे ........... मार्किट में आजकल आम देखने को भी नसीब नहीं ........... क्या इसी दिन के लिए वोट दिया था मोदी को ..........
कब आयेंगे अच्छे दिन .............

No comments:

Post a Comment