Saturday, August 9, 2014

एक गाँव में, रात के अँधेरे में , डाकुओं के एक गिरोह ने एक गृहस्थ के घर पे धावा बोल दिया . घर वालों को बंधक बना लिया . उनके साथ मारपीट की और घर में लूटपाट करने लगे .........हो हल्ला मचा .....गाँव में जाग पड गयी ....... पूरा गाँव लाठी , भाला , बरछा , बल्लम , गंडासा ले के टूट पडा ........ उन्होंने वो घर चारों तरफ से घेर लिया ...........हो हल्ला सुन के अगल बगल के गाँवों के लोग भी टूट पड़े .....उन्होंने पूरा गाँव ही घेर लिया .......... घंटे दो घंटे में किरण फूट गयी ......उजाला होने लगा तो डाकू घबराए ...... भागें तो भागें कैसे ........... गाँव वालों ने घर में घुस के सबको काबू कर लिया और धुनाई जो शुरू की , तो 2-4 तो वहीं ढेर हो गए और बाकी 4-6 घायल हुए . फिर पुलिस आयी . मामला थाने पहुंचा . शिनाख्त हुई तो पता चला की वहीं दो कोस दूर एक गाँव के कंजर थे ......... उन कंजरों के घर वाले भी पहुंचे .......रोआ राट मची ......... कंजरों के घर वालों ने आरोप लगाया की हमारे आदमी तो रिश्तेदारी से न्योता कर के लौट रहे थे ....इन ठाकुरों ने पकड़ के पीट दिया ....ह्त्या का मुकदमा चलाओ ऊपर से हरिजन एक्ट भी लगाओ ..........

इलाके भर के कंजर भी सब थाने पे जुटने लगे .......थाने का घेराव होने लगा ........ माहौल बिगड़ने लगा तो जिले के DM और SP साहब जिले से फ़ोर्स ले के थाने पहुंचे ....दोनों पक्षों की बात सुनी .......... कंजरों की मांग थी की ठाकुरों पे ह्त्या का मुकदमा दर्ज हो ......ठाकुर बोले हमने तो आत्मरक्षा में कदम उठाया है .........कंजरों ने कहा जांच कराओ .....कंजर सब जांच के लिए अड़ गए ..........गाँव का प्रधान समझदार आदमी था .....वो जानता था की सत्य क्या है ....... कोई प्रयोजन नहीं था ....कंजर किसी ब्याह में नहीं गए थे ...वो सब तो डाका डालने आये थे ....... सो उसने मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए हाँ भर दी ..........

गाँव में कुछ चूतिये भी रहते थे .....वो सब हो हल्ला मचाने लगे ......... ग्राम प्रधान कंजरों से मिल गया ....ठाकुरों के खिलाफ बोला थाने में ........... प्रधान ने अपने ही गाँव के ठाकुरों के खिलाफ जांच बिठवा दी ....... प्रधान धोखेबाज निकला ...........

अब बताओ भैया , चूतियों का कोई इलाज है इस धरती पे ? United Nations Human Rights Council UNHRC) के एक resolution में इस जांच की मांग की है फिलिस्तीन ने , की इजराइल ने फिलिस्तीन पे हमला किया और अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन किया और मानवाधिकारों का हनन किया ........ जांच कराओ .........उसके लिए जब वोटिंग हुई तो भारत ने कहा की हाँ भैया जांच करा लो ....किसकी गलती है सामने आ जायेगी ........ भारत जानता है की जांच होगी तो गलती फिलिस्तीन की ही निकल के आएगी ........

यूरोप के 17 देशों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया और अमेरिका बोला ....अबे काहे की जांच ....साले फिलिस्तीनी बहुत बदमाश हैं......... खुद पंगा लेते हैं .......इन सालों को तो पटक के मारो ........बाँध के मारो ......उल्टा लटका के मारो .......... और मारो ...........

ये है पूरा मामला ......समझे भैया ? रोआ राट बंद करो .....ढन्ड कमंडल उठाओ घर जाओ .....बहुत रो लिए .........

No comments:

Post a Comment