Tuesday, August 12, 2014

11 August 2014

उस ज़माने में जब लालू यादव का राज था बिहार में उनके चेले पटना हावड़ा राष्ट्रीय राज मार्ग पे एक ढाबा चलाते थे ......... ढाबा क्या था साहब, पूरा नगर था ....... दिल्ली से करनाल आते समय जो ढाबे दीखते हैं न सड़क किनारे , उनका भी बाप था ......कोई एक किलोमीटर लंबा था .........वहाँ से गुजरने वाले हरेक ट्रक , बस और कार के लिए वहाँ रुक कर भोजन ग्रहण करना अनिवार्य था .......... यदि कोई बिना रुके निकल भी आता था तो बाकायदा जीप सवार दस्ते हुआ करते थे जो दौड़ा के पकड़ लेते थे ....और बाकायदा हाथ जोड़ के रिक्वेस्ट करते थे ....अरे हुज़ूर कुछ खा पी लीजिये ....... और हुज़ूर की क्या हिम्मत की ना खाएं ........ उस ज़माने में, 1990 में भी दाल फ्राई 60 रु में मिलती थी .......

आज जालंधर गया था . धर्म पत्नी ने ड्यूटी लगा दी की 15 अगस्त आ रही है .........एक झंडा लेते आना ....... राष्ट्रीय ध्वज ........ वहाँ पहुंचे एक खादी भण्डार में झंडा लेने ........ रेट पूछे तो होश उड़ गए ..........इतनी बड़ी लूट ? 4*6 का झंडा 1560 रु का .......3* 4.5 का 1260 रु का और 2*3 का झंडा 635 रु का .......

मैंने उनसे पूछा की इसमें ऐसा क्या है भैया जो ये इतना महँगा है ?

बोले national flag है ........... pure खादी का है ........

मैंने कहा की अगर नेशनल फ्लैग है और खादी का है तो फिर 6000 के बेचो ........ 600 का क्यों ......... क्या लगा है इसमें ? बमुश्किल डेढ़ मीटर कपड़ा और अगर bulk में सिलवाओ तो दस रु सिलाई और दस रु की रस्सी ......... इसमें ऐसा क्या है की इसकी कीमत 635 रु है या 1560 रु ?

कोई KDP enterprises है ......... ठाणे में ....सिर्फ उसके पास एकाधिकार है राष्ट्रीय ध्वज बनाने के ........ खादी एवं ग्रामोद्योग कमीशन ने उनको ठेका दे रखा है ........उनके अलावा और कोई नहीं बना सकता national flag ......... आप यदि चाहें तो अपने घर में सिल कर भारत का झंडा अपने घर पे नहीं फहरा सकते ......... जुर्म है .........भारत सरकार आपको जेल में डाल सकती है ........... माँ कसम , ये खादी ग्रामोद्योग वाले अगर यही झंडा china को आर्डर दे के बनवा लें तो बड़ा वाला वो 200 रु में बना देगा और इनसे ज़्यादा अच्छा बना देगा

हिन्दुस्तान में किसी एक संस्था का नाम लिया जाए जो सर्वाधिक भ्रष्ट हो , तो वो है ये खादी ग्रामोद्योग कमीशन ........... इसका पूरा काम ही कागज़ पे होता है और गाँधी और खादी के नाम पे ये हज़ारों करोड़ रु सालाना डकार जाते हैं ..........ये राष्ट्रीय ध्वज में जो घोर भ्रष्टाचार है , इसमें भी न जाने कितना इनकी जेब में जाता होगा हर साल .......

15 अगस्त के बाद मैं RTI डाल के इनसे पूछूंगा की कितने झंडे बेचे पूरे देश में तुमने और स्वतन्त्रता दिवस मनाने में इस मुल्क में कितना भ्रष्टाचार है ........ उस भ्रष्टाचारी कम्पनी का पता नीचे दिया है जो ये झंडे बनाते है

KDP Enterprises
21/22 Neelkanth Industrial Estate no 1
Village Sativali .......Near SAI baba temple
VASAI EAST ......... THANE

PHONE NO.......... 0250- 2481405

No comments:

Post a Comment