Monday, July 14, 2014

facebook और twitter से अधिकाँश AAP समर्थक या तो गायब हो गए हैं , अज्ञातवास में चले गए हैं या चुप हो गए हैं ....इस से ये सिद्ध होता है कि AAP समर्थकों में बेचैनी है .....वो पार्टी लीडरशिप के अब तक के रुख से भ्रमित हैं .....असमंजस की स्थिति है ....समर्थक सशंकित से हैं .........स्तब्ध हैं ........cadre में ऐसी स्थिति होना शुभ संकेत नहीं ...........आप जैसी पार्टी के support base से मात्र 2 -4 % शिफ्ट यानि हर सीट पर मात्र 2000 वोटों का नुकसान पार्टी का सफाया कर सकता है ........... ऐसा प्रतीत होता है कि दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में लाखो समर्थकों का पार्टी से मोहभंग हुआ होगा ...........
  • Mansoor Ali Hashmi गुफ़्तगु……!

    केजरीवाल: "सर, कार के लिए, हमें लाइसेंस चाहिए। "

    राहुल: " हाज़िर है मेरी कार, अजी बैठ जाईये। "

    केजरीवाल: "वैसे तो पा-प्यादा ही चलने कि खू* हमें *आदत 
    बैठे भी कभी गर है, तो अनशन ही पे बैठे !"

    "फिर भी है अगर ज़िद तुम्हे, शर्तें करो पूरी 
    दिल (ली) वालों कीहसरत नहीं रह जाए अधूरी। "

    राहुल: "लाये है 'लोकपाल' हम ख़ातिर ही तुम्हारे,
    न भी नहीं कह पाये अब 'अण्णा' भी बिचारे। "

    " तेरह-दिनी सरकार* पे, हम ही थे मेहरबाँ *बाजपाई जी की 
    चौदह* के लिए ढूँढ रहे है कोई (बे) चारा !" *२०१४ 

    -- mansoor ali hashmi 
    http://mansooralihashmi.blogspot.in
    mansooralihashmi.blogspot.com
  • Arvind Singh Yugandhar कहते है सोशल मीडिया पे भाजपा के बाद आप के लोग हैं । लेकिन वाकई अब नहीं दिख रहे । आखिर अपने नेता के पल पल बदलते बयान का कितना समर्थन और कैसे कर सकते हैं ॥ और फिर इस मामले में कांग्रेस जैसी बेहयाई सीखने में भी समय लगेगा ।
  • Shashi Kant Goswami sir ji aapki twitter id ?

No comments:

Post a Comment