Monday, July 14, 2014

India TV की कोई एंकर हैं तनु शर्मा . उन्होंने दिल्ली में किसी मेट्रो स्टेशन से कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की है . खबर है की मरी नहीं हैं ........बच गयी हैं और किसी अस्पताल में भर्ती हैं . स्वाभाविक है , लोग India TV को कोस रहे हैं .....रजत शर्मा को कोस रहे हैं . पर मुझे इस लडकी से बड़ी निराशा हुई है . ज़ाहिर सी बात है की वो अपनी ज़िन्दगी को मैनेज नहीं कर पाई और इस हद तक mismanage किया की नौबत खुदकुशी तक आ पहुंची . और कितनी बड़ी failure है ये लडकी .....यहाँ भी fail हो गयी ? जो व्यक्ति कायदे से ख़ुदकुशी भी न कर सके वो कॉर्पोरेट जगत में कामयाब होना चाहता है ? गलती इंडिया टीवी की है . क्यों निकाल रहे हैं मुझे नौकरी से ? नकारे निकम्मे आदमी को कौन रखेगा जनाब ? अरे दिल्ली में रहती हो . कूदने के लिए मेट्रो स्टेशन ही मिला था ? तीन तल्ले से कूद के मरना चाहती हो ? इतनी ऊंची ऊंची इमारतें हैं दिल्ली में . इतनी अक्ल भी नहीं ? 32 वे माले से कूदती ........

बहुत पहले पटना में किसी लडकी ने सफलता पूर्वक ख़ुदकुशी कर ली थी . तो एक लड़की ने उसे संबोधित कर एक खुला पत्र लिखा था किसी अखबार में . उसने पूछा था उस से ..........इतनी जल्दी हार मान ली तुमने ........लड़ने का माद्दा नहीं था .....हार मान ली ? आसान रास्ता चुन लिया ? समस्याओं से मुक्ति पाने का ......... पर जाते जाते हम लोगों को क्या सन्देश दे कर गयी हो ? हम , जो दिन रात लड़ रहे हैं ......संघर्ष कर रहे हैं ........... हार मानने को तैयार नहीं हैं .....लड़ रहे हैं ........... लड़े जा रहे हैं ......... हमें क्या सन्देश दे कर गयी हो .........की हम भी हार मान लें .....और चुन लें एक आसान रास्ता .........सभी समस्याओं से छुटकारा पाने का ........

तनु शर्मा .....अब एक सवाल तुम से है .......... माना की मरने के लिए सौ कारण रहे होंगे ......पर ज़िंदा रहने के लिए क्या एक भी कारण नहीं बचा था ? क्या वो एक कारण उन सौ पे भारी नहीं पड़ता था ? क्या ज़िन्दगी में सफलता के मायने सिर्फ एक बड़ी पोजीशन , बड़ा घर और बड़ी गाडी ही है ........ माना की दिक्कतें रही होंगी पर क्या वो दिक्कतें Stephen Hawking की दिक्कतों से ज़्यादा बड़ी हैं जिन्हें 20 बरस की उम्र में ही गर्दन से नीचे लकवा मार गया था फिर भी उनके हौसले पस्त न कर सका और वो लकवा ग्रस्त लड़का दुनिया का सबसे बड़ा वैज्ञानिक बन गया ........... या फिर अरुणिमा सिन्हा , जिसने अपनी टांग कटवा ली थी गाड़ी से गिर के पर वो कटी हुई टांग भी उसे Mt Everest पे चढ़ने से रोक नहीं पाई .........

तनु शर्मा , वहाँ उस स्टेशन से गिर के हो सकता है की तुमने अपनी टांगें तुडवा ली हों , या कमर ........पर याद रखना .......सब कुछ अब भी ख़तम नहीं हुआ है .......... ये दुनिया अब भी वहीं है और अब भी बुला रही है तुम्हे .....आओ और मुझे जीत लो ....... ज़िंदा रहने के और बहुत से कारण होंगे ......और ये जान लो की आज ज़िंदा रहना भी एक बहुत बड़ी सफलता है ................

No comments:

Post a Comment