Monday, July 14, 2014

एक बार जब राष्ट्रपति बिल क्लिंटन दिल्ली आये थे भारत सरकार उन्हें taj महल दिखाने ले गयी ....... शानदार ताजमहल के बगल से दिल्ली का sewar dhotee यमुना नदी दिखाओगे बिल क्लिंटन को ..........सो भारत सरकार ने हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री से request की .....भैया थोडा पानी छोड़ दो यमुना में ..........कुछ देखने लायक हो जायेगी ......... चौटाला बोल्या ....दिखाऊँ तुझे ताज महल ....... चल फूट ले ......... दिल्ली में पीने के पानी की मारामारी रहती थी हमेशा ..........पर चौटाला ने कभी अपने हिस्से का पानी नहीं दिया दिल्ली को .......... फिर जब वहाँ हुड्डा सरकार आयी तो उन्होंने सोनिए गांधी के दबाव में हरियाणा के हिस्से का पानी भी दिल्ली भेजना शुरू कर दिया .....तब जा के किसी तरह दिल्ली की प्यास बुझी .............Honest shree .....युगपुरुष .........केजरीवाल जानते हैं कि उनके गद्दी पर बैठते ही हुड्डा वो पानी बंद कर देगा ........ लो कल्लो वादा मुफ्त पानी का ........आनी वाली गर्मियों में दिल्ली प्यासी रहने वाली है ........ मुफ्त पानी तो दूर 5000 रु में एक टैंकर पानी बिकेगा ......पहले टैंकर माफिया दिल्ली का पानी चुरा के बेचता था ......अब पानी हरियाणा UP से लाना पडेगा ........ दाम बढ़ जायेगा ........ लगता है युगपुरुष 700 लीटर पानी में ही डूब जायेंगे

No comments:

Post a Comment